सिरसा: हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन के सम्मान में अभिनंदन समारोह
सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। ब्राह्मण सभा द्वारा हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा के सम्मान में स्थानीय श्री गीता भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया और चेयरमैन देव कुमार शर्मा को पगड़ी पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर 36 बिरादरी के साथ चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सदैव स्वतंत्रता सेनानी एवं अपने ताऊ स्व. वैद्य राम दयाल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हैं। उनका लक्ष्य है कि वह निरंतर समाज की ज्यादा से ज्यादा भलाई के कार्य करते रहें।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के प्रधान प्रो. दयानंद शर्मा, युवा ब्राह्मण सभा के प्रधान रितेश शर्मा, पूर्व प्रधान सत्य नारायण पारीक, कार्यकारी प्रधान रोशन लाल, रितेश जोशी, वंशीध्धर जोशी, सुशील शर्मा, विजय जोशी, सुरेंदद्र पारीक, इंद्र मोहन शर्मा, ब्रह्मा प्रकाश शर्मा, गुरुदत्त पारीक सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।