लोस चुनावों के लिए कमर कसें सभी पदाधिकारी: सुनीता दुग्गल

लोस चुनावों के लिए कमर कसें सभी पदाधिकारी: सुनीता दुग्गल
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनावों के लिए कमर कसें सभी पदाधिकारी: सुनीता दुग्गल


लोस चुनावों के लिए कमर कसें सभी पदाधिकारी: सुनीता दुग्गल


सिरसा, 02 मार्च (हि.स.)। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत उन्हें अपनी कमर कस लेनी है। जिन-जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएं।

सांसद सुनीता दुग्गल शनिवार को एफ ब्लॉक स्थित भाजपा लोस कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं। इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के सभी दस लोस चुनावों के निमित्त कार्यालयों का उद्घाटन किया।

सांसद दुग्गल ने कहा कि भाजपा ने इन चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही चुनावी समर में बिगुल बजा दिया है। बाद में सांसद दुग्गल ने सिरसा लोकसभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री की ओर से वर्चुअली उद्घाटन का परोक्ष कार्यक्रम देखा व सुना। सांसद दुग्गल ने बताया कि लोस कार्यालय में सुझाव पेटिका भी स्थापित की गई जिसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अमूल्य सुझाव पार्टी हाईकमान तक पहुंचा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story