सिरसा: बिजली व पानी को जमा पूंजी की तरह करें इस्तेमाल: दुष्यंत चौटाला

सिरसा: बिजली व पानी को जमा पूंजी की तरह करें इस्तेमाल: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: बिजली व पानी को जमा पूंजी की तरह करें इस्तेमाल: दुष्यंत चौटाला


पूरे प्रदेश में आमजन से की सामाजिक स्तर पर अपील

सिरसा, 29 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भयंकर गर्मी में आमजन से बुधवार को एक सामाजिक अपील करते हुए बिजली व पानी का दुरूपयोग न करने का अनुरोध किया है।

राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से हटकर वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के इस मौसम में प्रत्येक व्यक्ति से सामाजिक तौर पर अपील करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस समय हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी शीर्ष पर है, ऐसे में सभी अपना और अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों की सेहत की संभाल रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत जरुरी न हो धूप में जाने से परहेज करें। भयंकर गर्मी के इस मौसम में बिजली व पानी की हर व्यक्ति को हर परिवार को जरुरत है। इसलिए हमें बिजली और पानी को भी अपनी जमा पूंजी की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे पानी बेकार न बहाएं, न बिजली को भी व्यर्थ न करें। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि पेयजल को अमृत मानकर उसे जरुरत के हिसाब से खर्च करें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story