सिरसा: बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया गांवों का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया गांवों का दौरा


सिरसा: बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया गांवों का दौरा


सिरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गुरुवार को जिले के गांव जोधपुरिया, शेखुपुरिया, धोतड़ आदि का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के तत्परता से निवारण के दिशा-निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने बिजली मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही दूसरी पार्टियों को छोड़कर आए ग्रामीणों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को अपना समर्थन दिया।

बिजली मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। गत वर्षों से वह निरंतर इसी संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अनेक नए कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिन पर जल्द ही कार्य आरंभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, नए-नए बिजली घर बनाए जा रहे है।

गांवों में पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है तथा पेयजल व सिंचाई सुविधा को बेहतर किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान गांव जोधपुरिया सरपंच वेद प्रकाश थोरी, जोरावर सिंह गोदारा, रोहतास गोदारा, नाथूराम नंबरदार, पूर्व सरपंच राजेंद्र लूना मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story