भाखडा नहर में गिरी कार,युवक खिडकी तोडकर निकला बाहर

भाखडा नहर में गिरी कार,युवक खिडकी तोडकर निकला बाहर
WhatsApp Channel Join Now
भाखडा नहर में गिरी कार,युवक खिडकी तोडकर निकला बाहर


सिरसा,11 दिसबंर (हि.स.)। गांव देसू मलकाना के पास से बह रही भाखड़ा पर बने टेंपरेरी लोहे के पुल से सोमवार को युवक कार सहित नहर में जा गिरा। युवक खिड़की तोड़कर बाहर निकला, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि देसू मलकाना के पास भाखड़ा नहर का पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर कार आदि के आवागमन के लिए टेंपरेरी तौर पर लोहे का पुल बनाया गया है। जिस पर प्रतिदिन वाहनों का आवागमन जारी है। इसी दौरान मीठड़ी गांव का युवक भोला सिंह कार में सवार होकर रामा रिफायनरी (कालांवाली) की तरफ जा रहा था, जैसे ही लोहे के पुल पर चढ़ने लगा तो पुल पर चढ़ने की बजाय नहर में कार सहित जा गिरा। गनीमत रही कि नहर में पानी का बहाव कम था। जिसके चलते कार पानी में गिरकर पुल के नीचे चली गई।

कार में सवार युवक ने जैसे तैसे कर खिड़की व वाइपर को चलाकर बाहर निकलने का प्रयास किया। युवक खिड़की को तोड़कर बाहर निकला। वही, नहर के पास कार्य कर रहे लोगों ने इस घटना को देखकर देसू मलकाना गांव में इसकी सूचना दी। भारी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार को पॉकलेन व ट्रैक्टर के माध्यम से बाहर निकाला। कार सवार युवक को हल्की चोटें ही पहुंची, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story