सिरसा: बरसात की संभावना के मद्देनजर अनाज मंडियों में हो समुचित व्यवस्था: आर के सिंह

सिरसा: बरसात की संभावना के मद्देनजर अनाज मंडियों में हो समुचित व्यवस्था: आर के सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: बरसात की संभावना के मद्देनजर अनाज मंडियों में हो समुचित व्यवस्था: आर के सिंह


सिरसा, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने शनिवार को जिले की सिरसा, रोडी, कालांवाली, डबवाली व ओढां अनाज मंडियों का दौरा करके व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लेने के साथ हीमंडियों में खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।

उन्होंने अनाज मंडी सिरसा में मार्केट कमेटी कार्यालय में टोकन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली तथा मंडियों में आढतियों व किसानों से भी बातचीत की।

उपायुक्त ने सरसों व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करें कि किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए और निर्धारित नमी व तेल की मात्रा के अनुरूप ही सरसों की खरीद की जाए।

उपायुक्त आर के सिंह ने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके साथ-साथ मंडी में फसल बिक्री के लिए किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत न आए। इसी प्रकार से बिजली की आपूर्ति भी सही हो ताकि रात के समय समस्या न बने। उन्होंने कहा कि बरसात की संभावना को देखते हुए मंडियों में तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए तथा फसल उठान भी सुचारू रूप से करें ताकि आने वाले दिनों में गेहूं की फसल अधिक आने पर मंडियों में अव्यवस्था न हो।

उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व-देश का गर्व के तहत इस बार जिला सिरसा में सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में आढती एसोसिएशन आगे आकर मंडियों में अपने-अपने संस्थानों पर बैनर या सेल्फी प्वाइंट लगवाएं जिससे मंडियों में आने वाले किसान, मजदूर व अन्य मतदान बारे जागरूक हो सके। उन्होंने आढ़तियों से भी कहा कि वे भी किसानों व काम कर रहे मजदूरों को आने वाली 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, डीएफएससी कप्तान सिंह, डीएमईओ राहुल कुंडू, सचिव मार्केट कमेटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story