सिरसा: बाबा डेरा की 36 एकड़ जमीन को करवाय कब्जा मुक्त
सिरसा, 24 जनवरी (हि.स.)। रानियां शहर के बीचों बीच बाबा डेरा के नाम से विख्यात शिवाला रानियां की रानियां के बालासर मार्ग पर स्थित लगभग 36 एकड़ जमीन को बुधवार को कब्जा मुक्त करवाया गया। डेरा बाबा की जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। डयूटी मजिस्ट्रेट रानियां के नायब तहसीलदार के हरिश्चंद्र मौके पर मौजूद रहे।
उन्हाेंने बताया कि रानियां के बाबा डेरा के शिवालय के नाम से कब्जा कार्रवाई के लिए न्यायालय के तीन अलग-अलग निर्देश जारी हुए हैं जिनकी पालना करते हुए मौके पर लगभग 36 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा छुडवाने की कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। डेरा के महन्त ने बताया कि 1842 में डेरे के नाम पर 100 एकड़ भूमि अलाट की गई थी जिसमें से लगभग 36 एकड भूमि पर 1960 मे लोगों ने अपना कब्जा कर लिया था। सन 1997 में न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुना दिया था इसके बाद से कब्जा कार्यवाही के लिए प्रयास किया जा रहे थे। न्यायालय के आदेशों के बाद अधिकारियों नियमों के पर पहुंचकर उनकी लगभग 36 एकड़ जमीन का कब्जा दिलवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।