सिरसा: भाजपा छोड़कर अजीत बिश्नोई जेजेपी में शामिल

सिरसा: भाजपा छोड़कर अजीत बिश्नोई जेजेपी में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: भाजपा छोड़कर अजीत बिश्नोई जेजेपी में शामिल


दिग्विजय चौटाला ने किया अभिनंदन

सिरसा, 28 फरवरी (हि.स.)। गांव रामपुरा बिश्रोइयां से ब्लॉक समिति सदस्य अजीत बिश्नोई अपने अनेक सहयोगियों सहित बुधवार को जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी परिवार में शामिल हुए।

पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता साहिबराम, पूर्व सरपंच सोमदत्त व जितेंद्र बिश्रोई के प्रयासों से जेजेपी परिवार में शामिल हुए अजीत बिश्नोई के साथ जगतार, जगदीश, पंच कुलविंद्र आदि ने भी जेजेपी का दामन थामा। इस अवसर पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अजीत बिश्नोई के साथ जेजेपी में शामिल हुए सभी का पार्टी की पट्टिका पहनाकर पार्टी में अभिनंदन करते हुए उन्हें पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने सभी से आह्वान किया कि वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन में प्रचारित करें और अधिकाधिक लोगों को पार्टी में शामिल करवाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी की जनहित की योजनाओं से प्रभावित होकर दिन प्रतिदिन जेजेपी परिवार में शामिल हो रहे हैं जो पार्टी की लोकप्रियता को सिद्ध करता है। .

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story