ऐतिहासिक होगी डबवाली में जजपा की रैली:अजय चौटाला
सिरसा, 2 दिसबंर (हि.स.)। जेजेपी की ओर से अपनी सिरसा लोकसभा क्षेत्र की विशाल रैली डबवाली में आगामी आठ दिसंबर को होगी जिसमें पार्टी अपने छठे स्थापना दिवस के साथ-साथ पंजाब के पूर्व मु यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा भी स्थापित करेगी। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला शनिवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में सिरसा व कालांवाली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि मिशन 2024 के तहत सिरसा लोकसभा क्षेत्र की होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के इस छठे स्थापना दिवस पर पंजाब से भी अनेक नेता शिरकत करेंगे और देखेंगे कि जेजेपी परिवार ने किस प्रकार अपने अल्प समय में राजनीतिक शिखर को छुआ है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन से मिलें और उन्हें इस रैली के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सभी को यह संदेश जाना चाहिए कि जेजेपी सिरसा में सबसे अधिक मजबूत राजनीतिक संगठन है।
इससे पूर्व पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि पार्टी के लिए यह ज्यादा हर्ष की बात है कि डबवाली में जेजेपी के कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के साथ ही स्थापित की जाएगी। बैठक में जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, राजन बावा, जगसीर मांगेआना व जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने भी अपने विचार व अमूल्य सुझाव रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।