अन्नदाता को दुखी करने वाले से तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है: कुमारी सैलजा

अन्नदाता को दुखी करने वाले से तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है: कुमारी सैलजा
WhatsApp Channel Join Now
अन्नदाता को दुखी करने वाले से तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है: कुमारी सैलजा


अन्नदाता को दुखी करने वाले से तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है: कुमारी सैलजा


अन्नदाता को दुखी करने वाले से तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है: कुमारी सैलजा


सरकार से हक मांगने किसानों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सरपंचों ने खाये हैं ल_

जनता ने मुझे बुलाया में जनता के दरबार में हाजिर हूं, चुनाव मेरा नहीं आपका है

सिरसा,11 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि जिसने भी अन्नदाता को दु:खी किया उससे तो ऊपर वाला दाता भी नाराज हो जाता है, इस भाजपा सरकार ने तो किसानों के उत्पीडन और शोषण की सारी हदें पार कर दी है इस सरकार के कार्यकाल में अपना हक मांगने वाले किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सरपंचों ने सरकार के लट्ठ खाये हैं। वे शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान बोल रही थी।।

लोगों में खासकर युवाओं और महिलाओं में उनके प्रति जोश और उत्साह देखा गया, कोई पुष्प वर्षा कर रहा था तो किसी ने माला पहनाई तो किसी ने पगड़ी बांधी। सैलजा भी इस स्वागत और सम्मान से अभिभूत दिखाई दी। गांव जांडली में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब से चुनाव मेरा नहीं रहा इस चुनाव को तो आपने अपना बना लिया है। अब बदलाव का समय है। देश एक ही बात सोच रहा है कि इन भाजपा नेताओं को क्या हो गया है, ये अपने आप को विश्व का सबसे बड़ा नेता मानने लगे हैं। भाजपा भूल रही है कि लोकतंत्र में असली ताकत जनता की होती नेताओं की कोई ताकत नहीं हैं, लोगों को इस वहम को छोड़ देना चाहिए कि वह नेता हैै और नेता बनने के लिए पैदा हुआ है।

दो बार गलती कर ली है तीसरी बार मत करना

कुमारी सैलजा ने मतदाताओं से कहा कि दो बार गलती कर ली है, तीसरी बार गलती मत करना, वर्ना कोई नहीं बचेगा, न संविधान बचेगा, न लोकतंत्र बचेगा, न किसान, न मजूदर बचेगा। सभी से बोलने तक का अधिकार छीन लिया जाएगा। दो बार राज देकर जनता ने देख लिया कि हक मांगने वाले किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सरपंचों ने सरकार के ल_ खाये हैं। लोगों को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार रूपी सौगात दी गई है। मोदी सरकार ने जबरन टीका लगा लगाकर लोगोंं को मार दिया, वो टीका जिस पर मोदी का फोटो था और टीकाकरण का प्रमाणपत्र न होने पर सरकारी कार्यालय में लोगों को घुसने तक नहीं दिया जाता था।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story