सिरसा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरियां छीनेगा नहीं, रोजगार बढ़ाएगा: प्रो. पूजा राणा

सिरसा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरियां छीनेगा नहीं, रोजगार बढ़ाएगा: प्रो. पूजा राणा
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरियां छीनेगा नहीं, रोजगार बढ़ाएगा: प्रो. पूजा राणा


सीडीएलयू के जेएमसी विभाग में एक्टेंशन लेक्चर हुआ

सिरसा,24 नवबंर (हि.स.): सीडीएलयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए एक्टेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी के जनसंचार विभाग की प्रो. पूजा राणा ने बतौर रिसोर्स पर्सन शैक्षणिक गतिविधि में शिरकत की। स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. पूजा ने कहा कि भारत देश में सूचनाएँ बेहद कम शुल्क पर नागरिकों को उपलब्ध हैं और इसका यहां के लोगों को महत्व समझना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न सूचना माध्यमों के जरियो जो सूचना पाठकों व दर्शकों तक पहुंचती है उसे एकत्र करने में काफी संसाधन खर्च होते हैं। विश्व में सबसे सस्ते अखबार भारत में है और नागरिकों को समझना होगा सूचनाओं का महत्व खबरों व सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए नागरिक जितना ज्यादा भुगतान करेंगे उतनी ही सटीक, निष्पक्ष व उच्च क्वालिटी की सामग्री उन्हें प्राप्त होगी।

जेएमसी विभाग के चेयरपर्सन डॉ अमित सांगवान ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में अच्छी विषय वस्तु के साथ साथ बेहतर तकनीक समझ भी मीडिया उद्योग की मांग है , इस लिए इस क्षेत्र में जाने के इछुक विधार्थियों को अपने तकनीकी कौशल को भी विकसित करना होगा।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्किल्स को बढ़ाना होगा और एआई के दौर में नौकरियाँ कम नहीं होंगी बल्कि विद्यार्थियों को स्वयं को एआई के इस्तेमाल को लेकर दक्ष बनना होगा। उन्होंने बताया कि मीडिया व अन्य सेक्टर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आने के बाद से इसके एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के स्डूटेंट्स पढ़ाई के दौरान अपनी प्रतिभा को तराशने का काम करें और फिर उद्योग जगत में आसानी से स्थान बना सकते हैं।

इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ कृष्ण कुमार, शोधार्थी मनप्रीत सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य व शोधार्थी भी उपस्थित थे। शोधार्थी मनप्रीत सिंह ने कहा कि विभाग में इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों के अलावा शोधार्थियों को भी काफी फायदा होता है। उन्हें शोध क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट प्राध्यापकों से मुलाकात का अवसर मिलता है और शोध समस्याओं को लेकर चर्चा करने का भी मौका मिलता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story