सिरसा में युवक डेड किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
सिरसा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की सिरसा यूनिट ने सिरसा बस स्टैंड पर एक युवक को डेढ़ किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झारखंड के रहने वाले दिल्लू यादव के रूप में हुई है।
डीएसपी दलीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि एचएसएनसीबी की सिरसा यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को सूचना मिली कि एक तस्कर सिरसा में अफीम सप्लाई करने की फिराक में है। इंस्पेक्टर राकेश ने सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक की ओर से एक युवक हाथ में बैग लिए बस स्टैंड की ओर आता दिखाई दिया।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस टीम ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो बैग में से एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान दिल्लू यादव के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि यह अफीम सिरसा सिटी में सप्लाई की जानी थी। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।