सिरसा : एडवोकेट अमनदीप विजिलेंस समिति के को-ऑप्टेड सदस्य नियुक्त

सिरसा : एडवोकेट अमनदीप विजिलेंस समिति के को-ऑप्टेड सदस्य नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा : एडवोकेट अमनदीप विजिलेंस समिति के को-ऑप्टेड सदस्य नियुक्त


सिरसा,22 फरवारी (हि.स.)। बार काउंसिल (अतिरिक्त महाधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा) रजत गौतम, मेम्बर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा की विशेष सिफारिश पर एडवोकेट अमन दीप कंबोज को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की अनुशासनात्मक और विजिलेंस समिति के को-ऑप्टेड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि रजत गौतम हरियाणा की राजनीति के दिग्गज विधायक राम कुमार गौतम के सुपुत्र हैं।

रजत गौतम ने अमनदीप कंबोज एडवोकेट की सामाजिक व राजनीतिक सूझ बूझ को देखते हुए यह कार्यभार सौंपा है। इसके साथ आज पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल में अमनदीप कंबोज को पंजाब एंड हरियाणा बार काउन्सिल ने गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ भी नवाजा गया। एडवोकेट अमनदीप कंबोज ने अपनी नियुक्ति पर रजत गौतम के साथ-साथ चेयरमैन अशोक सिंगला, सचिव हरगोविंद सिंह गिल (बग्गा) सहित तमाम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ जिम्मेवारी सौंपी गई है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कंबोज ने कहा कि मैं इस जिम्मेवारी को पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा और वकीलों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story