सिरसा: आधुनिक हरियाणा के जनक थे चौधरी देवीलाल: कश्मीर सिंह

सिरसा: आधुनिक हरियाणा के जनक थे चौधरी देवीलाल: कश्मीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: आधुनिक हरियाणा के जनक थे चौधरी देवीलाल: कश्मीर सिंह


पूर्व उपप्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, लगाया रक्तदान शिविर

सिरसा, 6 अप्रैल (हि.स.)। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर शनिवार को इनेलो की जिला कार्यकारिणी ने जेसीडी विद्यापीठ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला व शहरी जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि चौधरी देवीलाल न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी बल्कि किसानों, श्रमिकों, मजदूरों, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों, पिछाड़ों के पक्षधर थे जिनके लाभ के लिए उन्होंने ताउम्र कार्य किया। किसानों के ऋण माफ करने, बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना आरंभ करने, घुमंतु जाति के बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरणा के रूप में प्रतिदिन में उन्हें एक रुपया प्रदान करना, जच्चा बच्चा के लिए देवीरूपक योजना, खेतीहर मजदूरों को खेत मालिक बनाने सहित अनेक ऐसे लाभकारी कार्य किए जिसकी मिसाल आज भी पूरे देश में दी जाती है। दोनों इनेलो पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कहा कि यदि चौधरी देवीलाल को आधुनिक हरियाणा का जनक कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

बाद में युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष भगवान कोटली के नेतृत्व में जाट धर्मशाला में चौधरी देवीलाल की स्मृति में रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें नागरिक अस्पताल से डॉ. समता व उनकी टीम ने 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर भगवान कोटली ने कहा कि यह रक्त जरूरतमंदों की जान बचाएगा। कार्यक्रम में इनेलो प्रवक्ता महावीर शर्मा,जरनैल चंदी, प्रदीप मेहता एडवोकेट, संदीप गंगा, मुख्तयार सिंह, मग्घर सिंह, प्रेम शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, इनेलो कार्यालय प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश, नरेंद्र मेहता, हंसराज कंबोज, जोगेंद्र कंबोज, चाननराम, नरेश रूपावास, गिरधारीलाल बिस्सु, बब्बल विर्क, विशाल फूलकां व राजप्रीत सहित अनेक इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story