सिरसा: प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास प्राथमिकता: रणजीत सिंह
सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के कोने-कोने में विकास की लहर चल रही है। रानियां विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और अभी भी अनेकों कार्य प्रगति पर हैं। सरकार द्वारा गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है। लोगों की सुविधाओं के लिए सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने से मनमानी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। यह बात बिजली मंत्री बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को जिला के गांव साहुआला प्रथम, मोडांवाली, पीरखेड़ा, केहरवाला, मत्तुवाला, कुस्सर, ढाणी बंगी में अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान बिजली मंत्री ने गांव केहरवाला में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश भी दिए। बिजली मंत्री ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और पूर्ण पारदर्शिता की सोच के साथ प्रदेश में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ- साथ हम उन बदलावों के साक्षी रहे हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। केंद्र - प्रदेश सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर राम किशन बिस्सु, सतपाल बिरडा, पवन बेनिवाल, रोहताश, गुरदीप जाखड़, सरपंच जगदेव सिंह, पूर्व सरपंच चरनजीत सिंह, कविता सिंवर, रवि बिरडा मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।