एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने एसपी के साथ प्रीत नगर में ज्वेलर्स की शॉप का किया दौरा
एडीजीपी व पुलिस अधीक्षक ने संजीवनी अस्पताल पहुंचकर घायल रामगोपाल का हाल-चाल जाना
एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक से घटना के अनुसंधान में मिले साक्ष्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।
सिरसा,24 अक्तूबर (हि.स.)। श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के साथ मंगलवार को प्रीत नगर, बेगू रोड, सिरसा स्थित रामगोपाल ज्वेलर्स की दुकान का दौरा कर घटना स्थल का निरीक्षण किया व आसपास के लोगों से बातचीत की तथा लूटपाट की घटना की जानकारी ली।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण संजीवनी अस्पताल पहुंचे जहां घायल रामगोपाल का हाल-चाल जाना उसकी बहादुरी की प्रसंशा भी की । एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि आप लोगों की जान माल की सुरक्षा करना पुलिस का प्रथम दायित्व है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण के नेतृत्व मे सिरसा पुलिस जल्द ही अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब होगी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में एडीजीपी ने कहा कि पुलिस के हाथ कुछ ठोस सबूत मिले हैं तथा जल्दी ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को करीब 3 बजे रामगोपाल ज्वेलर्स प्रीत नगर गली न,12 बेगू रोड सिरसा की दुकान पर एक लड़का आया व रामगोपाल पुत्र किशन चंद वासी शाह सतनाम नगर फ्लैट नंबर 2 सिरसा के पेट मे चाकू मारकर मोबाईल फोन ,तिजौरी से सोना व चांदी , नगदी व डीवीआर चुराकर ले गये। जिसने अपराधियों का मुकाबला भी किया। उसे घायल अवस्था मे पड़ोसियों द्वारा सिविल हॉस्पिटल, सिरसा में दाखिल करवाया गया था। थाना शहर पुलिस तथा सीआईए की टीमें लगातार सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।