सिरसा: कालांवाली पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन समेत 2 आरोपी किए गिरफ्तार

सिरसा: कालांवाली पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन समेत 2 आरोपी किए गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: कालांवाली पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन समेत 2 आरोपी किए गिरफ्तार


सिरसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। करीब 50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे पंजाब से हेरोइन लेकर सिरसा में सप्लाई करने आ रहे थे। कालांवाली सीआईए पुलिस ने उनको रास्ते में ही नशे के साथ दबोच लिया। उनकी तलाशी में 402 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। कालांवाली पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार कालांवाली थाना पुलिस रविवार देर रात को इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि पंजाब से 2 तस्कर सिरसा में लाखों रुपयों की हेरोइन सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने पंजाब सीमा के पास असीर रोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद एक वरना गाड़ी सामने से आती दिखाई दी। पुलिस ने गाडी को रुकवाया। गाडी में दो लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गाडी की तलाशी ली तो उसमें से 402 ग्राम हेरोइन मिली।

पूछताछ में गाडी में सवार युवकों की पहचान चरणजीत सिंह निवासी गांव जगमालवाली और गुरजीत सिंह निवासी गांव घुकांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ये हेरोइन अमृतसर निवासी हरप्रीत सिंह से खरीदकर लाए थे। इसके बाद पुलिस ने चरणजीत सिंह व गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story