सिरसा: 25 कालोनियों को वैध घोषित करने पर विधायक गोपाल कांडा ने सीएम का जताया आभार

सिरसा: 25 कालोनियों को वैध घोषित करने पर विधायक गोपाल कांडा ने सीएम का जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: 25 कालोनियों को वैध घोषित करने पर विधायक गोपाल कांडा ने सीएम का जताया आभार


विधायक गोपाल कांडा ने की थी मुख्यमंत्री से 38 कालोनियों को वैध करने की सिफारिश

सिरसा, 15 दिसंबर (हि.स.)। सरकार की ओर से प्रदेश में अवैध कालोनियों को वैध किया जा रहा है, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गुरुवार को सिरसा नगर परिषद क्षेत्र की 25 और बाहरी क्षेत्र की 5 कालोनियों को वैध करने की घोषणा की है। जिसके लिए सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। अब इन कालोनीवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी साथ ही प्रोपर्टी की रजिस्ट्री हो सकेगी और प्रोपर्टी का इंतकाल भी हो सकेगा।

गौरतलब है कि विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नगर परिषद क्षेत्र और बाहरी क्षेत्र की 38 कालोनियों को वैध करने की सिफारिश की थी। बाद में जिला नगर योजनाकार विभाग सर्वे कर रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सिरसा नगर परिषद क्षेत्र की 25 और बाहरी क्षेत्र की 05 कालोनियों को वैध करने की घोषणा की है। विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

सरकार ने सिरसा नगर में सिरसा-नटार रोड पर खाजाखेडा क्षेत्र, बरनाला रोड पर स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पीेछे अग्रवाल कालोनी, बरनाला रोड पर शक्ति नगर, बाटा कालोनी, खाजाखेडा क्षेत्र में सिरसा-रंगडी रोड पर (दो),शाहपुर बेगू क्षेत्र में मिल्क प्लांट कालोनी के पीछे , कंगनपुर रोड पर कंगनपुर और खाजाखेडा क्षेत्र में भारत नगर, खाजाखेडा क्षेत्र में सिरसा पेपर मिल-रंगडी रोड, चतरगढ़पट्टी क्षेत्र में जलघर और नेजाडेला रोड पर, खैरपुर, कंगनपुर क्षेत्र में दयाल सिंह नगर और बूटाराम कालोनी, बूटाराम कालोनी के पीेछे कंगनपुर, खाजाखेडा क्षेत्र में रानियां चुंगी रोड को वैध घोषित किया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने खैरपुर और कंगनपुर क्षेत्र के फै्रंडस कालोनी, संत नगर, खाजाखेडा एरियां में हनुमान मंदिर नटार रोड, खाजाखेडा रंगडी रोड, खाजाखेड़ा क्षेत्र में प्रीत नगर, शमशाबाद पट्टी निकट बांदरों वाली पुलिया, श्याम कालोनी, शमशाबाद पट्टी निकट महिला बहुतकनीकि कालेज, खाजाखेडा और शाहपुर बेगू, क्षेत्र में पुराना डेरा फ लेट्स और प्रीत नगर को जोड़ने वाला रोड, बेगू क्षेत्र में सिरसा मिल्क प्लांट के निकट खाजाखेडा एरिया में सरस्वती कालोनी, अजय विहार, महावीर कालोनी आदि को वैध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story