सिरसा: किसानों के संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट

सिरसा: किसानों के संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: किसानों के संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट


कानून की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सिरसा, 10 (हि.स.)। आगामी 13 फरवरी को संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगा गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार को कहा कि अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरी तरह चौकस रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार को जिला की पुलिस लाइन में जाकर जिला पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें। कानून तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कानून से खिलवाड़ करेगा या किसी व्यक्ति की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्ता पाई गई तो उसके खिलाफ जहां कानूनी कार्रवाई होगी वहीं पर उसका पासपोर्ट तथा शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल करवाया जाएगा । कानून की उल्लंघना करने वालों पर जहां सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,वहीं उनके पास पोर्ट तथा आर्मज लाइसेंस भी कैंसिल करवाएं जाएंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story