पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मान समारोह में लिया भाग
जरूरतमंदों को ई-रिक्शा भी किए भेंट
सिरसा, 19 नवंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने रविवार को स्थानीय रॉयल हवेली में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रो. गणेशी लाल से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने आमजन से भी भेंट की।
पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद ने पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. गणेशीलाल व उनके पुत्र मनीष सिंगला ने पूर्व राष्ट्रपति को शॉल व स्मृति चिन्ह भी भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने जरूरतमंदों को तीन ई-रिक्शा भी भेंट किए।
इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, समाजसेवी बृजमोहन सिंगला, युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला, हरपिंद्र शर्मा, इंद्रजीत खराना, डा. विनोद स्वामी, योगेश गर्ग, विनित गोयल,भाई कन्हैया आश्रम के प्रधान सेवक गुरविंद्र सिंह, बलवंत शैली, गौरव जिंदल, गोपाल सरार्फ, जसविंद्र पाल पिंकी, राज शर्मा, सोनिया शर्मा सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद का सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचने पर पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, नवदीप गर्ग ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।