मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना, भाजपा की संकीर्ण मानसिकता: राव नरेंद्र
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किए गए विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 का विरोध किया है। यह विधेयक मौजूदा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को पूरी तरह निरस्त कर एक नई योजना की नींव रखने का प्रस्ताव करता है।राव नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस पर तीखा हमला बोलते हुए इसे भाजपा की 'संकीर्ण मानसिकता' बताया और सवाल उठाया– 'अब बापू से भी दिक्कत?'सिंह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह विधेयक मनरेगा की जगह एक नई योजना लाने का प्रयास है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिनों तक करने का प्रावधान है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नाम बदलना मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है, ताकि लोग इसमें उलझे रहें। दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब आपको महात्मा गांधी से भी दिक्कत हो गई है, आप उनका नाम हटा रहे हैं। उन्होंने योजना के फंडिंग मॉडल में बदलाव पर भी सवाल उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

