पलवल में फुटबॉल मैच देखने पहुंचे युवकों पर हमला, लाठी-ठंडो से पीटा
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। पलवल के उटावड़ थाना क्षेत्र के मलाई गांव में फुटबॉल मैच देखने आए कुछ युवकों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने युवकों को लाठी-डंडों से पीटा, उनकी कार में तोड़फोड़ की और नकदी भी लूट ली। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने आठ नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उटावड़ थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने मंगलवार को बताया कि रुपडाका गांव निवासी राहुल ने शिकायत में बताया कि वह पशुपालन विभाग में सरकारी कर्मचारी है। मंगलवार को वह अपने साथी तारीफ के साथ कार से मलाई गांव में आयोजित रुपडाका और रहाड़ी टीम के बीच चल रहे फुटबॉल मैच को देखने गया था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई, जिस पर आयोजकों ने मैच रोक दिया। इसके बाद राहुल अपने साथियों तारीफ, रहीस और सराफत फौजी के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मलाई गांव निवासी राहुन, नदीम उर्फ नद्दम, माजिद, टीटू, अनीम, निजाम, वारिस, जुनेद सहित अन्य युवकों ने हाथों में लाठी, डंडे और पत्थर लेकर उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपितों ने कार पर पत्थरबाजी कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही राहुल की जेब से 4100 रुपये नकद भी लूट लिए गए। शोर सुनकर पार्षद आसिफ, सुजपफर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों को बचाया। भीड़ बढ़ने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने राहुल और तारीफ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उटावड़ थाना पुलिस ने राहुल की शिकायत पर राहुन, नदीम उर्फ नद्दम, माजिद, टीटू, अनीम, निजाम, वारिस, जुनेद, मुनफेद, सक्की समेत अन्य के के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

