हरियाणा के पंचायत मंत्री के पैर के घुटने का हुआ ऑपरेशन
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के पैर के घुटने का मोहाली के फोर्टिस हार्ट अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। पंवार को चलने में परेशानी हो रही थी। रविवार की देर रात तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ. हरसिमरन और डॉ. आकाश को लेकर एक पैनल बनाया गया, जिसने पंचायत मंत्री के घुटने का ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन सफल हुआ है।हरियाणा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खरखौदा के विधायक पवन कुमार खरखौदा ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर कृष्ण लाल पंवार का हालचाल जाना। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. नरेश मग्गू, राममेहर राठी, कपिल रामपुर, दिपांशु, भरत सिंह के अलावा हरियाणा भाजपा के कई नेता मोहाली पहुंचे और मंत्री का हालचाल जाना। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पंवार का आपॅरेशन सफल हुआ है लेकिन अभी उन्हें दो से तीन दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

