हांसी में इलेक्ट्रिक स्कूटी बैटरी ब्लास्ट : पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
हांसी में इलेक्ट्रिक स्कूटी बैटरी ब्लास्ट : पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे


हांसी में इलेक्ट्रिक स्कूटी बैटरी ब्लास्ट : पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे


हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। हांसी की मुलतान कॉलोनी में गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में तेज धमाका हो गया। प्लग हटाते समय हुए ब्लास्ट से आग लग गई। हादसे में मकान मालिक नरेश उर्फ संटी की मौके पर

ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और दो नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के

लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घर में आग लगने की सूचना मिलने पर डायल 112, अनाज मंडी चौकी पुलिस, फोरेंसिंक

टीम, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तथा घर में लगी आग पर काबू पाया लेकिन

तब तक कमरे में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। आस-पास के लोगों ने घायलों

को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मकान मालिक 38 वर्षीय

नरेश को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेश की पत्नी 35 वर्षीय ज्योति व 15 वर्षीय बेटी वंदना

तथा 12 वर्षीय बेटा साहिल का उपचार किया जा रहा है।

बताया गया है कि मकान मालिक नरेश गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच

बजे घर में चार्ज हो रही स्कूटी का प्लग हटा रहे थे। इसी दौरान बैटरी में तेज धमाका

हो गया।‌ पूरे घर में तेजी से आग फैल गई। घर आग लगने बाद नरेश ने घर में सो रही अपनी

पत्नी व बच्चों को बचाने और उनको घर से बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बुरी तरह

से झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद

धर्मवीर मजोका ने बताया कि मृतक नरेश ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते

थे। उन्होंने बताया कि हादसे के समय घर में रखे दो गैस से भरे हुए सिलेंडरों में से

एक आग की चपेट में आ गया था लेकिन पड़ोसियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों सिलेंडरों

को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे ओर बड़ा हादसा होने से टल गया।

----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story