एचपीएससी ने ट्रेजरी अफसरों का भर्ती परिणाम लिया वापस

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर भर्ती परीक्षा का बीते 19 नवंबर को जारी परिणाम वापस ले लिया है। आयोग ने यह कार्रवाई उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद की। इससे पहले जनवरी माह में प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। परिणाम वापस लिए जाने के बाद 927 अभ्यर्थियों में अनिश्चितता बढ़ गई है। एचपीएससी ने वर्ष 2023 में ट्रेजरी अफसर के 5 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023 तय की गई थी।

परिणाम के अनुसार ट्रेजरी अफसर के 5 पदों के लिए 83 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए 843 अभ्यर्थी प्री एग्जाम में योग्य घोषित किए गए थे। अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के नए नोटिफिकेशन का इंतजार है। एचपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 2 नवंबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम 19 नवंबर को घोषित किया गया था। अब उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आयोग ने यह परिणाम वापस लिया है। इस संबंध में आगामी आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story