एचपीएससी ने जारी किए असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी परीक्षा परिणाम
-प्रदेश में 112 पदों के लिए 249 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
चंडीगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (एडीए) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शुक्रवार की रात जारी किए गए इस परिणाम के अनुसार ग्रुप बी के 112 पदों के लिए एक अक्टूबर को एचपीएससी सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का आयोजन किया था। इस टेस्ट को 249 अभ्यर्थियों ने पास किया है।
एचपीएससी की तरफ से एडीए के 112 पदों के लिए पहली बार 22 फरवरी को विज्ञापन जारी करके आवेदन मांगे गए थे। बाद में पहले 25 मई और फिर 28 जुलाई को इसके नियमों में फेरबदल किया गया। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम बीती रात घोषित कर दिया गया है। परिणाम के अनुसार कुल 249 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।
अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि इन पदों में कोई भी पद आरक्षित श्रेणियों के लिए नहीं था। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा एससी, बीसी व अन्य आरक्षित श्रेणियों के तहत आवेदन किया गया है और वह पास हो गया है तो भी उस पर सामान्य श्रेणी के तहत ही विचार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।