फतेहाबाद: एचपीसीएल ने आपदा प्रबंधन को लेकर गांव फुलां में की मॉक ड्रिल

फतेहाबाद: एचपीसीएल ने आपदा प्रबंधन को लेकर गांव फुलां में की मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: एचपीसीएल ने आपदा प्रबंधन को लेकर गांव फुलां में की मॉक ड्रिल


फतेहाबाद, 24 नवंबर (हि.स.)। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की रामामंडी-रेवाड़ी कानपुर पाईपलाईन के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर आपदा प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को मॉल ड्रिल की गई। डीसी अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार हुई इस मॉक ड्रिल के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट अधिकारी फतेहाबाद अंजू राणा, सहायक पुलिस निरीक्षक नागपुर रामकुमार व गांव के सरपंच रमेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से जिला अग्निशमन सेवा, जिला स्वास्थ्य सेवाएं आदि विभागों के साथ गांव फुुलां के ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

एचपीसीएल के उपमहाप्रबंधक अजयपाल सरोहा ने बताया कि यह पाइपलाइन एक राष्ट्रीय संपति है और इसकी सुरक्षा के लिए इस तरह के अभ्यास जिला स्तर पर किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तेल पाइपलाइन में अत्यंत ज्वलनशील पैट्रोलियम पदार्थ का सुरक्षित रूप से परिवहन करता है। असामाजिक तत्वों द्वारा लाइन के साथ की गई छेड़छाड़ से भारी मात्रा में जान और माल की हानि पहुंचा सकती है।

पुलिस उपाधीक्षक फतेहाबाद कुलवंत सिंह द्वारा ड्रिल का अवलोकन कर उन्होंने अधिकारियों के साथ अहम बिन्दुओं पर चर्चा की एवं एचपीसीएल द्वारा पाईपलाईन की सुरक्षा हेतु निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसकी सुरक्षा में प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। वरिष्ठ प्रबंधक सिद्धार्थ दुआ ने एचपीसीएल द्वारा जिले में सीएसआर परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का विस्तार से विवरण दिया। इस अवसर पर एचपीसीएल की ओर से सिद्धार्थ कुमार वरिष्ठ प्रबंधक, आशुतोष आदित्य, शैलेन्द्र राव, वसीम राजा प्रबंधक, आदित्य सोम उप-प्रबंधक, अमित कुमार गौतम, यदविंदर सिंह, सरपंच सुनील कुमार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story