फतेहाबाद: हंस कालोनी में मकान के ताले तोड़ नकदी व गहने चोरी
फतेहाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। हंस कालोनी में चोरों ने एक मकान के ताले तोडक़र वहां से हजारों की नगदी के अलावा सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए। शुक्रवार को इस बारे सूचना मिलते ही शहर फतेहाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हंस, कालोनी, मिनी बाईपास फतेहाबाद निवासी बलवान सिंह ने कहा है कि वह पीडबल्यूडी विभाग से रिटायर है। गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ घर को ताला लगाकर शादी समारोह में भाग लेने जींद चला गया था। गत दिवस उसके पड़ोसी ने उसे सूचना दी कि उसके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह वापस घर लौटा तो देखा कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि चोर उसके मकान में घुसकर कमरे में रखे संदूक से 60 हजार रुपये नकद, 4 सोने की अंगूठियां, सोने की गले की गन्ठीह, सोने की नोजपिन, चांदी के गहने गायब थे। इस पर पहले उसने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।