सोनीपत: नाला बनाने में रुकावट बना मकान गिराया

सोनीपत: नाला बनाने में रुकावट बना मकान गिराया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नाला बनाने में रुकावट बना मकान गिराया


सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। खरखौदा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव झिंझोली गांव पुलिस बल के साथ पहुंचकर गुरुवार को जेसीबी से एक मकान के हिस्से को तुड़वा दिया। हलालपुर झिंझोली मार्ग का निर्माण कार्य किया गया था। दोनों तरफ नालों का निर्माण कार्य किया जाना है। इसमें 26 लोगों के मकान सड़क में आए हुए थे।

पैमाइश करके उनमें से 25 मकान को पहले तोड़ा जा चुका है। एक मकान रह गया था। मकान मालिक ने आश्वासन दिया था कि वह खुद ही अपने मकान के उसे हिस्से को हटा लेगा जो हिस्सा पैमाइश में सरकार का आया हुआ है। लेकिन बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी संबंधित मकान मालिक ने अपने मकान के हिस्से को नहीं तुड़वाया। चार बार पुलिस प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग पहुंच चुका था लेकिन हर बार आश्वासन के चलते वापस लौट रहे थे। इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके मकान को जान बूझकर तोड़ा गया है। जबकि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि अभी उनका मकान नहीं तोड़ा जाएगा। परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। पीछे से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलीभक्त करके यह कार्रवाई की है।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। अब जल्द ही नाला निर्माण करवाया जाएगा क्योंकि नाला निर्माण में यह मकान रुकावट बना हुआ था। जिसके कुछ हिस्से को तोड़ा जाना था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story