फतेहाबाद: बलियाला में मकान में आग, लाखों का कैश व सामान जलकर स्वाहा
फतेहाबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के गांव बलियाला में गुरुवार को एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से लाखों रुपये कैश के अलावा सारा घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस बारे सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
गांव बलियाला निवासी वीरा नामक व्यक्ति ने बताया कि वह किसी काम से जाखल गया हुआ था। पीछे से उसकी बीमार मां और पत्नी दोनों घर पर थी। पीछे से मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। पड़ोसियों ने जब छत से धुंआ निकलते देखा तो इस बारे परिवार के लोगों को बताया। इस बारे सूचना मिलते ही परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मकान मालिक के अनुसार आगजनी की इस घटना में बेड में रखी करीब साढ़े 6 लाख रुपये की नगदी के अलावा सारा फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक का सामान व कपड़े जलकर स्वाह हो गए। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन एक मकान के साथ आग लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।