जींद: होटल के हिसाब में गड़बड़ी करने पर मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद: होटल के हिसाब में गड़बड़ी करने पर मैनेजर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज


जींद, 26 जुलाई (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने होटल के हिसाब-किताब में गड़बड़ी करने पर होटल मालिक की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुढा बाबा बस्ती निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रोहतक रोड के कोर्ट मोड पर होटल खोला हुआ है। जिस पर उसने अमन को मैनेजर रखा हुआ था। होटल की गतिविधियों पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जाती थी। वह दो या तीन दिन में हिसाब कर लेता था। कुछ समय से होटल की आमदनी में कमी हो गई। जब उसने सीसी टीवी फुटेज तथा रिकार्ड को खंगाला तो एंट्री रजिस्टर में काफी जगह पर कटिंग पाई गई। जांचने पर लगभग हर रोज 1500 से दो हजार रुपये तक का घपला पाया गया। जोकि लगभग एक लाख रुपये बनाता है। जब उसने अमन से कटिंग के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। शहर थाना पुलिस ने होटल मालिक मनीष की शिकायत पर मैनेजर अमन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story