जींद कल्याण सेवा समिति ने दूसरे दिन भी रखी भूख हडताल जारी

WhatsApp Channel Join Now
जींद कल्याण सेवा समिति ने दूसरे दिन भी रखी भूख हडताल जारी


जींद, 22 अगस्त (हि.स.)। सुंदर नगर के निकट जींद कल्याण सेवा समिति ने गुरुवार को धरना देकर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल को जारी रखा। समिति सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यहां पर होटल बनाया गया है और इस होटल में अनै तिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। समाधान शिविर से लेकर एसपी को शिकायत दी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल,कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी 14 जनवरी को कालोनी के लोगों ने मिलकर पटियाला चौक पुलिस चौकी, एसपी सुमित कुमार को शिकाय दी थी और कई दिन तक धरना दिया था। तब कुछ समय के लिए यहां अनैतिक गतिविधियां रूक गई थी लेकिन अब फिर से यह शुरू हो गया है। 18 जून को समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को दोबारा से शिकायत दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story