रोहतक के हसनगढ़ में होटल मालिक की बेरहमी से हत्या

WhatsApp Channel Join Now

-अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से किया वार

रोहतक, 29 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के राेहतक जिले के गांव हसनगढ़ के निकट देर रात अज्ञात हमलावरों ने होटल मालिक गुलाब सिंह पर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। शव को सड़क किनारे फेंककर हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार, गांव हसनगढ़ निवासी गुलाब सिंह देर रात अपने होटल से मोटरसाईकिल पर घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गए। किसी राहगीर ने परिजनों को सूचना दी कि गुलाब सिंह लहुलूहान हालत में सड़क किनारे पड़े हैं। मामले का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गुलाब सिंह को खरखौदा स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।सांपला थाना प्रभारी पंकज कुमार का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story