फतेहाबाद के गांवों में नशा तस्करों का बन्द होगा हुक्का पानी, पंचायतों का फैसला

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद के गांवों में नशा तस्करों का बन्द होगा हुक्का पानी, पंचायतों का फैसला


गांव खाबड़ा में नशे पर आयोजित की चौपाल, जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंची मंडल कमिश्नर गीता भारती

फतेहाबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में अब दस नंबरी नशा तस्करों के खिलाफ पंचायतों ने सांझा निर्णय लेते हुए उनके हुक्का पानी बंद के साथ-साथ उनका सामाजिक बहिष्कार करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गांव खाबड़ा स्थित पंचायत घर में गुरुवार को जिन्दगी संस्था द्वारा नशा मुक्त समाज का संकल्प लेकर आयोजित की गई जिन्दगी की चौपाल में यह बड़ा निर्णय लिया।

चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मंडल कमिश्नर गीता भारती, जिप सीईओ अजय चोपड़ा व उपमंडलाधीश राजेश कुमार जैसे आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस बड़े फैसले की विधिवत घोषणा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान चन्द्रमोहन पोटलिया ने की।

चौपाल में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिप पार्षद, ब्लॉक समिति चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, विभिन्न गांवों के सरपंच और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी की। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष जिन्दगी की चौपाल का हिस्सा बनने पहुंचे।

मंडल कमिशनर गीता भारती ने कहा कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते जाल पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के कठोर फैसले लिए जाने बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी एक संस्था, पंचायत या किसी प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इस नशा रूपी दानव से सबको मिलकर लडऩा होगा। उन्होंने जिन्दगी संस्था की पहल की सराहना करते हुए उनका आह्वान किया कि वे इस तरह की चौपाल लगातार आयोजित करें, प्रशासन की तरफ से उन्हें हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

जिन्दगी की चौपाल में ये लिए गए बड़े निर्णय

1. गांवों में नशा तस्करों की जमानत न लेने के साथ-साथ दस नंबरी नशा तस्करों का होगा पूर्ण सामाजिक बहिष्कार

2. ग्रामीण स्तर पर खोले गए स्वास्थ्य केंद्रों में नशा पीडि़तोंं के उपचार के लिए लगेंगे अलग से हेल्प डेस्क

3. पंचायतें नशे के खिलाफ सामाजिक संगठनों के साथ बनाएंगे कमेटियां

4. नशा तस्करों की शिकायत को अनदेखा करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कसी जाएगी नकेल

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ऑला अधिकारियों के अलावा बीडीपीओ भजनलाल, तहसीलदार बलराम जाखड़, थाना प्रभारी जयभगवान के अलावा जिला पार्षद राकेश चैयल, ब्लॉक समिति एसोसिएशन प्रधान चन्द्रमोहन पोटलिया, भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा, वाइस चेयरमैन बंसीलाल भिगासरा, पूर्व एसडीओ अमर सिंह सुथार, किरढान सरपंच राजेश भिंचर, भट्टू सरपंच प्रतिनिधि आशु गोयल, ढाबी खुर्द सरपंच सुखदेव शर्मा, खाबड़ा सरपंच रोशनी देवी, सिरढ़ान सरपंच प्रदीप कुमार, ढिंगसरा सरपंच सुभाष मंूंड, रामस्वरूप सिहाग, पाल सिंह साई, औमप्रकाश सहारण, रामेश्वर सांई, जिन्दगी संस्था के दिनेश शर्मा, अमरजीत मालवान, अनिल कंबोज, पवन जागलान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story