झज्जर: नायब सैनी केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे काम : भूपेंद्र हुड्डा

झज्जर: नायब सैनी केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे काम : भूपेंद्र हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नायब सैनी केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे काम : भूपेंद्र हुड्डा


-हुड्डा बोले, प्रदेश को ठेकेदार चला रहे

झज्जर, 7 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बात का आभास खुद बीजेपी को भी है, इसलिए ठीक चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया है। लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला। क्योंकि इस तरह के डमी मुख्यमंत्री का प्रयोग हरियाणा में पहले भी हो चुका है, जो नाकाम साबित हुआ था। सैनी केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। हुड्डा रविवार को बेरी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे।

हुड्डा ने कहा कि जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है और कांग्रेस को जीतने का मन बना चुकी है। 36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी है। रोहतक से दीपेंद्र की जीत हरियाणा में कांग्रेस सरकार की नींव रखेगी। उन्होंने इस मौके बेरी हलके के विधायक रघुवीर कादयान, कांग्रेस विधायक गीता भुकक्ल, विधायक राव दान सिंह, विधायक इंदुराज नरवाल, कलानौर विधायक शकुंतला खटक, श्रीओम अहलावत मौजूद रहे।

कांग्रेस का घोषणा पत्र हर वर्ग हितैषी: उदयभान

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा मेनिफेस्टो जनता के सामने रखा है जो हर वर्ग के साथ न्याय करता है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खाते में सालाना एक लाख रुपये डालना, आशा वर्कर, मिड-डे मिल वर्कर्स की आमदनी दुगुनी करना, 30 लाख नौकरियां को एक साल के भीतर भरना और उसमें 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का ऐलान किया गया है।

भाजपा में आया अहंकार : दीपेंद्र

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली बार बीजेपी भ्रामक प्रचार और अलोकतांत्रिक गतिविधियों को अपनाकर बेशक चुनाव जीत गई हो, लेकिन वह जनता का मन नहीं जीत पाई। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है और इसलिए सरकार को और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर भी विवादित टिप्पणी की गई और किसानों पर भी विवादित टिप्पणी की गई है। यह सब अहंकार के लक्षण है और अहंकार बीजेपी का बेकाबू हो गया है इसलिए यह हर वर्ग को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story