भूपेंद्र हुड्डा ने रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में लगाई चुनावी वादों की झड़ी
कैथल के कलायत में छह हजार मासिक पेंशन, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री का ऐलान
रणदीप के गृह जिले में बेटे दीपेंद्र को किया प्रोजैक्ट
कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को अपने सियासी विरोधी एवं एसआरके गुट के मुख्य नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गढ़ में ताल ठोकते हुए न केवल चुनावी वादों की झड़ी लगाई बल्कि बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी प्रोजैक्ट किया। हरियाणा में जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा रणदीप सुरजेवाला का रास्ता रोक रहे हैं वहीं कांग्रेस के संगठन की राष्ट्रीय राजनीति में दीपेंद्र हुड्डा उन्हें टक्कर दे रहे हैं।
कैथल जिले के कलायत में आयोजित जन-आक्रोश रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने किसान को पोर्टल में फंसा दिया है। बारिश, ओले से फसल बर्बाद हो रही है लेकिन किसान को अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले तीन साल से किसान का 422 करोड़ का मुआवजा नहीं दिया। भाजपा सरकार ने कहा था 2019 में किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे। आमदनी तो दोगुनी की नहीं लागत जरूर दोगुनी कर दी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से सरकार आने पर चुनावी वायदे करते हुए कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है और काँग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उस प्लॉट पर मकान बनाकर देंगे। हरियाणा को नशामुक्त बनायेंगे और लोगों को पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड देंगे।खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार दिया गया है तो फिर किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से क्यों रोका जा रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुछ लोग इस बार फिर वेश बदल-बदलकर जनभावना को ठगने के लिये आयेंगे। बीजेपी-जेजेपी सरकार तो गठबंधन में चला रहे लेकिन चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे। उन्होंने लोगों से सावधान करते हुए कहा कि ये गठबंधन नहीं धोखा है, बीजेपी-जेजेपी को भगाओ मौका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।