हुड्डा ने सत्ता हासिल कर परिवार वालों को सौंप दी थी चौधर: अरविंद शर्मा

हुड्डा ने सत्ता हासिल कर परिवार वालों को सौंप दी थी चौधर: अरविंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
हुड्डा ने सत्ता हासिल कर परिवार वालों को सौंप दी थी चौधर: अरविंद शर्मा


-भाजपा के कार्यक्रमों में विरोध करने वाले गुलाबी गैंग के लोग, सत्ता के लिए छटपटा रहे है हुड्डा, खर्ची पर्ची के नाम पर जमकर लूटा

झज्जर, 8 मई (हि.स.)। भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ने सिर्फ चौधर के नाम पर लोगों को गुमराह करके सता हथियाई और बाद में चौधर अपने परिवार के सदस्यों को सौंप दी। इसके बाद भाई भतीजावाद चला और जमकर भ्रष्टाचार हुआ, जनता को सब पता है कि किस तरह से खर्ची पर्ची के नाम पर उन्हें लूटा गया। वे बुधवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के कई स्थानों पर जनसंपर्क अभियान में बोल रहे थे।

सांसद ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में विरोध करने वालों का खुलासा हो चुका है, यह गुलाबी गैंग के लोग है, जोकि कार्यक्रमों में खलल डाल रहे हैं और जनता इन्हें भली भांति पहचान चुकी है और वोट की चोट से इसका जबाव देगी। उन्होंने कहा कि इस बार रोहतक सीट पहले से अधिक मार्जन से भाजपा जीत दर्ज करेगी। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुई लूट को जनता नहीं भूली है और पूर्व सीएम हुड्डा का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज फिर वहीं नेता जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री बनने की बात करते है, जबकि सभी को पता है कि यह चुनाव प्रधानमंत्री बनाने का है ना कि मुख्यमंत्री चुनने का है। उन्होंने कहा कि हुड्डा तो दिन में भी सीएम बनने के सपने देखने लगे है और लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से बौखलाए हुए है।

तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापिस लेने के मामले को लेकर सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार कांग्रेस बौखला गई है और यह कुछ नहीं है सिर्फ ड्रामा किया जा रहा है।

भाजपा के सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अब चुनाव का समय है। कांग्रेस के लोग झूठे वादे और झूठे नारे लेकर लोगों के बीच आएंगे और लोगों को इस बात को समझना होगा। धनखड़ ने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस के झूठे वादे और नारों को नकार दें।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story