यमुनानगर: खंड रादौर के विहिप के पूर्व प्रधान को किया सम्मानित

यमुनानगर: खंड रादौर के विहिप के पूर्व प्रधान को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: खंड रादौर के विहिप के पूर्व प्रधान को किया सम्मानित














-बाबरी मस्जिद कांड के दौरान भी शामिल रहें बृजभूषण अग्रवाल

यमुनानगर, 23 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए खंड रादौर के विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रधान बृजभूषण अग्रवाल को उनके किए गए अथक प्रयासों को लेकर मंगलवार को गांव अलहार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि उस समय हमारे गाँव और जिले से भी बहुत से कार्यकर्ताओं ने राम जन्मभूमि आन्दोलन में बढ चढकर भाग लिया था और गिरफ्तारी भी दी थी। आज सनातन धर्म का हर व्यक्ति उन लोगों का कर्जदार है। जिनके बलिदान और अथक प्रयासों से मंदिर निर्माण व रामलला को तम्बू से निकाल कर विधिवत चांदी के छत्र के नीचे विराजमान होने का स्वर्णिम अवसर मिला। अपनी बढती उम्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब श्रीराम मन्दिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुझे मिले सम्मान के लिए विशेष रूप से अलहार गाँव में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों का मैं दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ।

उन्होंने बताया कि नवगठित प्रधान को पदभार देते हुए मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है व आशा करता हूँ कि वे संगठन की इस जिम्मेवारी को बखूबी निभायेंगे और युवा पीढ़ी को साथ लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कुनबे को पहले से अधिक बडा करेंगे। उन्होंने देशवासियों को इस पावन अवसर पर बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर अलहार गाँव के गणमान्य लोगों ने मिल कर बृजभूषण अग्रवाल को विदाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story