हिसार:गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली स्वयं सेवक का सम्मान
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय में युवा संवाद के विषय में सभी स्वयं सेवकों को एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रुपाली सांगवान के स्वागत से हुई जिसने 26 जनवरी को राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपमाला लोहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन रानी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. राजेश पूनिया, डॉ. कुमारी सरोज ने शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में फूलमालाओं के साथ रुपाली का स्वागत करते हुए उसे शुभकामनाएं व बधाई दी।
प्राचार्या ने कहा कि हर साल राजकीय महाविद्यालय से एक न एक स्वयं सेवक तो राजपथ पर परेड के लिए अवश्य जाता है। रुपाली सांगवान पांचवीं ऐसी स्वयं सेवक है जो राजपथ पर पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक परेड करके आई। रुपाली ने अपनी ट्रेनिंग तथा कैंप के दौरान भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां तथा अपना एक्सपीरियंस अन्य स्वयंसेवकों तथा प्राचार्या के साथ सांझा किए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।