हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या 'शिक्षक रत्न अवार्ड' से सम्मानित

हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या 'शिक्षक रत्न अवार्ड' से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या 'शिक्षक रत्न अवार्ड' से सम्मानित


लक्ष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया अवार्ड

हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने व उल्लेखनीय योगदान पर ‘शिक्षक रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। लक्ष्य पब्लिक स्कूल धांसू में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी हिसार प्रदीप नरवाल मुख्य अतिथि थे। स्कूल के 22वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अतुलनीय योगदान देने वाले प्रदेश के 151 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुनीता आर्या ने स्कूल डायरेक्टर रामनिवास वर्मा व मैनेजमेंट का आभार जताते हुए कहा कि लक्ष्य स्कूल का यह प्रयास प्रशंसनीय व सराहनीय है जिससे शिक्षा जगत के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षाविदों का उत्साहवद्ध्र्रन होगा और वे इस दिशा में और भी बेहतर कर पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story