हिसार के कलाकार जांगड़ा दंपति को मिला 'शाश्वत श्री' कला पुरस्कार से सम्मान

हिसार के कलाकार जांगड़ा दंपति को मिला 'शाश्वत श्री' कला पुरस्कार से सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार के कलाकार जांगड़ा दंपति को मिला 'शाश्वत श्री' कला पुरस्कार से सम्मान


हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। देश के एकमात्र त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट (सवाई माधोपुर) रणथंबोर राजस्थान ने हिसार के विख्यात कलाकार डॉक्टर राजेश जांगड़ा व डॉक्टर गीता जांगड़ा को ‘शाश्वत श्री’ कला पुरस्कार से नवाजा गया है। ट्रस्ट द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित कर राष्ट्रस्तरीय दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हिसार के प्रसिद्ध कलाकार डॉक्टर राजेश जांगड़ा व डॉक्टर गीता जांगड़ा को आमंत्रित किया गया।

प्रतिभागी कलाकारों ने धर्म, चक्र, योग, शिव परिवार व त्रिनेत्र गणेश आदि विषयों पर चित्रों को कैनवास पर उकेरा। डॉक्टर गीता जांगड़ा ने शनिवार को बताया कि उन्होंने भगवान गणपति का त्रिनेत्र स्वरूप चित्रित किया व डॉक्टर राजेश जांगड़ा ने शिव पार्वती सहित भगवान गणपति को सहज भाव से उकेरा। कार्यक्रम की संयोजक कलाकार सावित्री शर्मा (जयपुर ) ने बताया कि दोनों कलाकारों की कलाकृतियों को देख सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने प्रशंसा की और दोनों कलाकारों को ’शाश्वत श्री’ कला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गायककार पंडित सुधीर व्यास, विशिष्ट अतिथि मुख्य महंत नीरज, महंत ब्रिज किशोर दागीच, महंत संजय दागीच व प्रधान हिमांशु गौतम ने दोनों कलाकारों को शॉल, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. राजेश जांगड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मीरान में कला प्राध्यापक और डॉक्टर गीता जांगड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला में कला प्राध्यापिका है। दोनों कलाकार समय-समय पर हिसार का नाम राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहते हैं। इनकी इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य सुभाष चाहार व प्राचार्या अनीता सहित सभी स्टाफ सदस्यों व सुरभि आर्ट सोसायटी के सभी सदस्यों ने बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story