हिसार : ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित


भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने किया कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 9 सितंबर (हि.स.)। हिसार में स्थित ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में भगवान परशुराम जनसेवा समिति के तत्वावधान में श्री परशुराम अंतरराष्ट्रीय संगठन के सहयोग से भारतीय सेना के पूर्व जनरल व राज्यसभा डॉ. डीपी वत्स के सानिध्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल मुख्य अतिथि थीं, जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति विजय कौशिक ने की।

संस्कृत पाठशाला के प्रधानाचार्या व समिति के संस्थापक अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों का वैदिक परंपरा से श्रीफल व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्या बलजीत शास्त्री को वैदिक ज्योतिष के क्षेत्र में निशुल्क शिक्षण देने व देश-विदेश में निरंतर प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें आदर्श शिक्षक सम्मान अवार्ड, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में डॉ. बलजीत शास्त्री भगवान परशुराम जनसेवा समिति द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर सभी को अपने धन व विद्या का समाज के कल्याण में उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. स्वास्तिक शर्मा, संगठन महिला राज्य प्रधान रेनुका पंडित, पूर्व चेयरमैन सतपाल शर्मा, पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, पंकज दिवान, सुशील शर्मा युवा नेता, राजेंद्र कौशिक पूर्व यार्ड मास्टर, राम अवतार शास्त्री, पं. सूरजमल जीवन पुरिया, वेदप्रकाश शर्मा इंस्पेक्टर, शिक्षाविद एचके शर्मा, शिक्षाविद डॉ. राधेश्याम शुक्ला, समाजसेवी विजय ढल, गुलजार काहलो आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रिटायर्ड मुख्य अभियंता सतपाल शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story