हिसार : आचार्य शिवपूजन मिश्र आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आचार्य शिवपूजन मिश्र आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित


हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद, शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार की ओर से ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह में राजकीय उच्च विद्यालय, गांव जगान के संस्कृत अध्यापक आचार्य शिवपूजन मिश्र को श्रेष्ठ अध्यापन एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय सेवाओं व समाज उत्थान कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने पर आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् एचके शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल की पुत्री सुमित्रा देवी सहित अनेक महानुभावों ने अतिथि के रुप में भाग लिया।

आचार्य शिवपूजन मिश्र पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं। वे समाज हित के अन्य कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। समारोह में भारत विकास परिषद, शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा के संरक्षक गणेश दत्त शर्मा, संयोजक आचार्य पवन वत्स, अध्यक्ष धीरज शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, उपाध्यक्ष नरेश भारद्वाज, सचिव बंता सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश शास्त्री, प्रकल्प प्रमुख हवासिंह सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story