हिसार :जांगड़ा समाज के लोगों ने चेयरमैन का किया अभिनंदन
जांगड़ा धर्मशाला बरवाला में पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
समाज की पगड़ी का सदा मान रखूंगा : नरेश जांगड़ा
हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। श्रम कल्याण बोर्ड हरियाणा सरकार के नवनियुक्त चेयरमैन नरेश जांगड़ा का जांगड़ा समाज की ओर से बरवाला की श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में जोरदार अभिनंदन किया गया। समाज के लोगों ने नरेश जांगड़ा को पगड़ी पहनाकर कर सम्मानित किया व फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
बरवाला में सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नरेश जांगड़ा ने कहा कि समाज की पगड़ी सदा मान रखूंगा। आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए सदा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के आशीर्वाद की बदौलत ही वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने अभिनंदन समारोह में उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के श्रमिक वर्ग का उत्थान तथा सभी पात्र लोगों को उनके अधिकार दिलवाना मेरी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रेम जांगड़ा सरसोद, प्रताप जांगड़ा अध्यक्ष धर्मशाला बरवाला, दयानंद जांगड़ा, मास्टर टेक चंद जांगड़ा, मास्टर निहाल सिंह, डॉ अनंत राम बरवाला, सुरेंद्र जांगड़ा बद्दो, सतीश गिल, अजय कांत जांगड़ा, ओम प्रकाश जांगड़ा, मंजीत जांगड़ा, सचिन जांगड़ा, उदय भान जांगड़ा प्रधान हिसा व वेदप्रकाश जांगड़ा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।