हिसार : समाजसेवा व पर्यावरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समाजसेवा व पर्यावरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया सम्मान


सुभाष बिश्नोई देहडू को मिला ‘बिश्नोई गौरव’ सम्मान

हिसार, 29 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष बिश्नोई देहडू को बिश्नोई सभा हिसार की ओर से ‘बिश्नोई गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया है। सुभाष बिश्नोई को यह सम्मान समाज सेवा व पर्यावरण के क्षेत्र में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं और उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है।

बिश्नोई मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान बिश्नोई रत्न एवं महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई की उपस्थिति में सुभाष बिश्नोई को यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी व कई वरिष्ठ नेता एवं समाज के लोग मौजूद रहे। सुभाष बिश्नोई बिश्नोई सभा, हिसार के प्रधान भी रह चुके हैं। बिश्नोई मंदिर हिसार और बिश्नोई मंदिर दिल्ली के नवीनीकरण में सुभाष बिश्नोई का अहम योगदान रहा है। अपने इस सम्मान के लिए सुभाष बिश्नोई ने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई का विशेष आभार व्यक्त करता हूं साथ ही बिश्नोई महासभा और बिश्नोई सभा हिसार के सभी सदस्यों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे हर समय सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story