हिसार : विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया : कम्बोज
जेआरएफ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित
हिसार, 29 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कम्बोज ने कहा है कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का नाम विश्व पट्ल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ परीक्षा की तैयारी करके आल इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज रविवार को स्नातकोत्तर (पीजी) एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षकों का भी भरपूर मार्गदर्शन मिला। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सुविधाएं, बेहतर वातावरण एवं पुस्तकालय सहित सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हकृवि के शिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने में सर्वश्रेष्ठ है। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. एसके पाहुजा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने भी सम्मान समारोह में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धि के लिए उन्हे बधाई दी। मंच का संचालन डॉ. अमोघवर्षा चित्तरगी ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मंजुनाथ हुरकडली ने पारित किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।