हिसार : लुवास में सेवानिवृत्तों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

हिसार : लुवास में सेवानिवृत्तों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन


हिसार, 26 मई (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में पिछले माह सेवानिवृत हुए प्रोफ़ेसर (डॉ.) जगतबीर फोगाट, (लैब टेक्नीशियन) धर्मबीर सिंह, चंदन सिंह, कमला प्रसाद व (सहायक) सूरजभान के सम्मान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विश्वविद्यालय के प्रति सेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने सेवानिवृत टीचिंग एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने उनको विश्वविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक सुरेंद्र कुमार ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का स्वागत किया व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर उपस्थित विभागाध्यक्षों, लुवास्ता तथा लुवास्न्तिया की ओर से इन कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रकाश डाला तथा उनके सुखद सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित पूनिया व लुवास के नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान तरुण ने ने सेवानिवृत्त हुए टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को समस्त लुवास कर्मचारियों की तरफ से सेवानिवृत्त की बधाई दी तथा उनके स्वस्थ व सुखी जीवन की कामना की।

इस मौके पर डीन पीजीएस एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. मनोज रोज, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डीएस दलाल, कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, आईपीवीएस निदेशक डॉ. सतपाल दहिया, विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश खुराना, डॉ. राजेश छाबड़ा, डॉ. राम नजर चौधरी व लुवास टीचिंग एसोसिएशन से डॉ. स्वाति दहिया, नॉन टीचिंग एसोसिएशन से रेनू व सहायक नवीन कुमारी उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story