पानीपत में हनी ट्रैप में फंसा दिव्यांग युवक पैसे लेकर आरोपी फरार
पानीपत, 04 जनवरी (हि.स.)।
पानीपत में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे एक दिव्यांग युवक को एक युवती ने हनीट्रैप में फंसा दिया। युवती उसके सेंटर पर राशन कार्ड बनवाने के बहाने आई और उसका मोबाइल नंबर ले गई। फिर 3 महीने तक उसे कॉल और मैसेज कर डिनर के लिए बुलाती रही।
इसी बीच उसने युवक को अपनी बातों में उलझा लिया और उसके बताए प्रीत विहार कालोनी के पते पर पहुंच गया।
महिला ने झांसा देकर अवैध संबंध बना लिये। तभी महिला का पति वहां आ धमका और उसने युवक की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली और मारपीट शुरू कर दी व उसके गले से सोने की चेन झपट ली और मामले को रफा दफा करने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की। काफी जद्दोहद के बाद दो लाख रुपए में सौदा तय हुआ। आरोपियों में एक व्यक्ति और शामिल रहा, जोकि खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक पर किसी भी हालत में मामले को निपटाने का दबाव बनाता रहा। थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि शिकायकर्ता के बताए पते से आरोपी प्रीत विहार कालोनी में किराए पर रह रहे थे जो अब फरार हो चुके है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

