सोनीपत: इतिहास रचेंगे जनता कमल खिलाएगी: प्रदीप सांगवान
सोनीपत, 27 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के बरोदा विधानसभा से उम्मीदवार प्रदीप सांगवान ने
शुक्रवार को कहा कि उनको जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। वे गांव धनाना में
जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रहे थे। उन्होंने बनवासा, छपरा, जागरी में लोगों से
वोट देकर कमल खिलाने की अपील की है। दूसरी ओर निजामपुर में प्रदीप सांगवान की मां रोशनी देवी ने
कहा कि वे घर घर जाकर संपर्क कर रही है ऐसे परिवार मिले जो प्रदीप के पिता स्वर्गीय
चोध्यारी किशन सिंह सांगवान को याद करते हुए भवुक हो गये। यहां महिलाओं ने बताया कि
तीन बार सांसद बनने वाले किशन सिंह सांगवान पहले ऐसे भाजपा के सासंद जिन्होंने सांसद
निधि से गांवों में काम करवाए। उनकी साफ नीति लोगों के साथ मिलकर उनके काम करवाना यह
उनकी यही नीति उनके बेटे प्रदीप सांगवान की है इस बात उनको जीत मिलेगी। अपार मान-सम्मान
और प्रेम के लिए प्रदीप सांगवान ने आभार प्रकट किया।
भाजपा उम्मीदवार प्रदीप ने कहा कि जनता ने भाजपा की जनहितकारी
नीतियों को स्वीकार करते हुए उसे पुनः प्रदेश की सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। भाजपा
ने हर वर्ग के लिए हितकारी नीतियां लागू की है। बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में समान
रूप से विकास को नये आयाम दिए हैं। यही कारण है कि जनता तीसरी बार हरियाणा में भाजपा
की सरकार बनाने जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।