हिसार : राम लला प्राण प्रतिष्ठा का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण : आशा खेदड़
जिलेभर में अनेक स्थानों पर हुए हवन, पूजन, भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम
हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिलेभर में हवन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नागरिकों में अनूठा उत्साह देखा गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ के पैतृक गांव खेदड़ में सोमवार को हवन यज्ञ के साथ अनेक कार्यक्रम किए गए। गांव के शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण है। इस दिन का वर्षों से इंतजार था और हम खुशकिस्मत हैं कि भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने गांववासियों व जिलावासियों को राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा कि माननीय अदालत के निर्देशों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से हमें यह दिन नसीब हुआ है।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम हुए हैं। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखकर खुद को धन्य महसूस किया। अनेक स्थानों पर भंडारे व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।